18/07/2021
नैनीताल में बारिश के चलते पांच सडक़ें बंद
नैनीताल। नैनीताल जिले में हुई बारिश के कारण दो राज्य मार्ग और तीन ग्रामीण सडक़ें बंद हो गईं। इससे घंटों तक आवाजाही प्रभावित रही। हालांकि मशीनों से सडक़ों को खोलने का काम किया गया। इसके बाद देर शाम तक आवाजाही शुरू की जा सकी। आपदा प्रबंधन के अनुसार शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण दो राज्य मार्ग रामगनर-तल्लीसेठी-बेतालघाट मार्ग, गर्जिया बेतालघाट मार्ग मलबा आने से बंद हो गए। इसके अलावा तीन ग्रामीण सडक़ें खुजेटी-ततलिया, कांडा-डोमास-फफरिया व फतेहपुर-छड़ा अडिय़ा मार्ग बंद हो गए। जहां आवाजाही सुचारू करने को रविवार को मौके पर मशीनें भेजी गईं। घंटों की मशक्कत के बाद देर शाम तक सडक़ें खुल पाईं। जबकि नैनीताल जिले में सबसे अधिक हल्द्वानी में 78.0 एमएम वर्षा और सबसे कम धारी में शून्य वर्षा हुई है।