26/03/2022
नगर पालिका के कूड़े के ढेर में लगी आग, दमकल से पाया काबू

रुद्रपुर। अज्ञात कारणों से पुलभट्टा के निकट ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लग गई । आग को बढ़ता देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते पुलभट्टा के निकट पड़े नगर पालिका के कूड़े के ढ़ेर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।