नगर पालिका के दिवंगत कर्मचारी को दी श्रद्धांजलि

रुड़की। जेसीबी से नाला साफ करते हुए करंट की चपेट में आकर जान गंवाने वाले नगरपालिका के कर्मचारी को पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। कर्मचारियों ने एक प्रस्ताव पारित कर सरकार से पालिका के कर्मचारी को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। बीते बुधवार की शाम हाईवे के निकट से होकर गुजर रहे नाले की सफाई कर रहे जेसीबी चालक वसीम अहमद की जेसीबी मशीन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी। इसके चलते चालक बुरी तरह से झुलस गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पालिका सभागार में गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि सरकार चमोली में हुए करंट हादसे की तरह जेसीबी चालक के परिवार को भी उसी श्रेणी में रखकर मुआवजा दे।


Exit mobile version