महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर्व पर नहीं चलेगी कोई विशेष ट्रेन

हरिद्वार। महाशिवरात्रि के शाही स्नान पर्व पर कोई विशेष ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। कंफर्म आरक्षित टिकट (रिजर्वेशन) वाले यात्रियों को ही स्टेशन पर प्रवेश दिया जाएगा। ट्रेन में सफर करने के लिए इन यात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करना भी जरूरी होगा। हरिद्वार में महाशिवरात्रि पर्व के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन श्रद्धालुओं के लिए नहीं किया जा रहा है। पूर्व से संचालित ट्रेनें ही नियमित रूप से चलती रहेंगी। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 11 मार्च को होने महाशिवरात्रि के स्नान पर रेलवे की ओर से कोई विशेष ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। कोरोना काल से पहले नियमित रूप से जितनी ट्रेनें चलती थीं, उतनी ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जा रहा है कि कन्फर्म आरक्षित टिकट लेकर ही आएं। बिना कन्फर्म आरक्षित टिकट के रेलवे एरिया में प्रवेश की अनुमति बिल्कुल भी नहीं दी जाएगी। कन्फर्म आरक्षित टिकट लेकर ही यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करनी होगी। बताया कि कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करना होगा।