8 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

रुडकी। सुल्तानपुर चौकी की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर गांव के ही एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान शक होने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी के आदेश पर जिले के सभी थानों में मादक द्रव्यों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गत दिवस मुखबिर ने सुल्तानपुर निवासी युवक द्वारा स्मैक बेचे जाने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी। सूचना पर सुल्तानपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र राठी के साथ सिपाही रघवीर तोमर व गंभीर चौहान की टीम बनाई गई थी। टीम ने बीती रात दबिश देकर आरोपी नासिर पुत्र निसार निवासी हाजी वाली मस्जिद सुल्तानपुर को पकड़ लिया। पूछताछ की गई तो युवक घबरा गया। इस पर पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पुडिय़ा में 8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसके बाद मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलवाकर उनकी मौजूदगी में स्मैक को सील कर दिया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर कोतवाली आ गई। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि चौकी प्रभारी राठी की तहरीर पर आरोपी युवक नासिर के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार सुबह पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया है।


Exit mobile version