नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण और अवैध लंगरों के खिलाफ चलाया अभियान

हरिद्वार(आरएनएस)।  नगर निगम की टीम ने हरकी पैड़ी गंगा घाट पर अवैध लंगरों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने घाटों पर अतिक्रमण कर प्लास्टिक कैन बेचने वालों और अवैध लंगर चलाने वालों का सामान जब्त कर चालान काटे। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने दो दिन पहले जिला गंगा सरंक्षण की बैठक में घाटों पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद से नगर निगम की टीम ने गंगा घाटों पर गंदगी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। सफाई निरीक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के गंगा घाटों पर छापेमारी अभियान चलाया। टीम ने गंगा घाटों पर बिक रही प्रतिबन्धित प्लास्टिक सीटें जब्त कर चालान काटकर डेढ़ हजार रुपये वसूले। टीम ने अवैध लंगरों की खाद्य सामग्री को भी जब्त कर लिया। टीम में नीरज, अशोक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!