
चमोली(आरएनएस)। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग के पास एक ट्रक गहरी खाई में गिरने से बाल बाल बचा। मंगलवार रात को एक ट्रक कर्णप्रयाग से गौचर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पंचपुलिया से कुछ आगे चढ़ाई में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे की ओर बने पीलर से टकराकर अटक गया। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना वाले स्थान पर लोहे के गार्डर और सीमेंट का पीलर होने से दुघर्टना टल गई। घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वहीं स्थानीय लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के किनारे भी लोहे के मजबूत एंगल लगाने की मांग उठाई है। जितेंद्र पंवार और सतेंद्र पुंडीर का कहना है कि तहसील के सभी संपर्क मार्गों पर भी लोहे के एंगल लगाए जाने चाहिए।





