
पौड़ी(आरएनएस)। पौड़ी पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र का मामला है। पुलिस ने प्रकरण में जीरो एफआईआर दर्ज की थी। डीएम के आदेश पर मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित हुआ। एसएसपी ने मामले की जांच महिला थाना श्रीनगर को सौंपी थी। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित एक गांव के ग्रामीण ने बीते 9 अक्तूबर को राजस्व पुलिस को एक शिकायत सौंपी थी। ग्रामीण ने बताया था कि मेरी नाबालिग बेटी कॉलेज गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। बताया कि बेटी को हर संभावित स्थल, परिजनों से संपर्क कर खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। मामले में कोतवाली पौड़ी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ नाबालिग के अपहरण की जीरो एफआईआर दर्ज की। नायब तहसीलदार पौड़ी ने मुकदमा नियमित पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा। डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने तत्काल मामला नियमित पुलिस को हस्तांतरित किए जाने का आदेश जारी किया। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच तत्काल महिला थाना श्रीनगर पुलिस को सौंप एक टीम गठित कर नाबालिग किशोरी की तलाश तेज की गई। बताया कि नाबालिग किशोरी को एक युवक के पास से बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही आरोपी के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने, दुष्कर्म, पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को रिमांड मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उसे जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है। साथ ही नाबालिग किशोरी की जिला बाल कल्याण समिति ने नाबालिग किशोरी की काउंसिलिंग की। उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम में महिला थानाध्यक्ष श्रीनगर लक्ष्मी सकलानी, एसएसआई कोतवाली पौड़ी वेद प्रकाश, हेड कांस्टेबल कोतवाली पौड़ी दिनेश नेगी, कांस्टेबल अनिल बिजल्वाण शामिल रहे।