नाबालिग लापता, चार पर अपहरण का केस

रुड़की(आरएनएस)। नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं लग पाया। पीड़ित परिवार की ओर से चार नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 मई को उसकी नाबालिग पुत्री खेत पर गई थी। वहां से वह जब खाना खाने के लिए घर पहुंचा तो पुत्री घर पर नहीं थी। परिजनों को चिंता हुई तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों पर बालिका की तलाश की गई। लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं लगा। बाद में उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि उनकी पुत्री को कुछ लोगों के साथ जाते हुए देखा गया है। इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद किए गए आरोपियों अजीत, समय सिंह, पंकज तथा सुंदर के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई है।