मोटरसाइकिल चोरी में दंपति धरा

हरिद्वार(आरएनएस)।  बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़े बिजनौर के एक दंपति के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी दंपति यहां चाय का खोखा संचालित कर रहा था। पुलिस ने आरोपी दंपति को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र हरिराम निवासी रोहालकी किशनपुर की मोटरसाइकिल बाईपास स्थित देशी शराब के ठेके के पास से चोरी कर ली गई थी। वाहन स्वामी की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई थी। बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने जया मैक्सवैल तिराहे के पास मोटरसाइकिल सवार दंपति को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि मोटरसाइकिल उन्होंने चोरी की थी। एसओ ने बताया कि आरोपियों के नाम संजय पुत्र श्रीराम, उसकी पत्नी सोनी निवासी नगला गन्ना करनावाला थाना धामपुर बिजनौर यूपी हाल निवासी नियर सलेमपुर चौक कोतवाली रानीपुर है। बताया कि दंपति बाजार क्षेत्र में चाय का खोखा संचालित करता है। महिला ने मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पति पर दबाव बनाया था, जिसके बाद दंपति ने मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की थी।


Exit mobile version