
काशीपुर(आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिग और एक मासूम बच्चे को भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के अनुसार बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र से एक 15 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थिति में 13 जून 2023 को लापता हुई थी। उसके परिजनों ने बाजपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं मामले की जांच में यूपी के जिला कासगंज के गुलाबगड़ी निवासी राजेश कुमार पुत्र नरेश द्वारा उसे ले जाने का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपी युवक और नाबालिग की तलाश की, लेकिन नाबालिग का पता नहीं चला। जिसके चलते पुलिस ने फरार आरोपी पर 5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की। वहीं इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग के साथ राजस्थान के गंगासागर में रह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने राजस्थान पुलिस के साथ फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिग और एक मासूम बच्चे को भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर धाराओं में बढ़ोतरी करते हुए उसे न्यायालय भेज दिया है। इस दौरान बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपों पर पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है और आरोपी के पास से नाबालिग और 11 माह के एक बच्चे को भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।





