नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

बागेश्वर। नाबालिग लड़की को भगाकर विवाह करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। बीते 23 जून को एक व्यक्ति ने 17 वर्ष की पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई। बताया कि वह घर से कहीं चली गई है। स्वजनों से भी पूछताछ की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने धारा 365 में मामला पंजीकृत किया। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने मामले का संज्ञान लिया। सीओ शिवराज सिंह राणा के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई। टीम ने नाबालिग को आरोपित के घर से बरामद किया। पता चला कि आरोपी ने उससे विवाह कर लिया है। अभियोग में धारा 376(2)(ए) और पोक्सो अधिनियम में बढ़ोत्तरी की। आरोपित देवल बिछराल, रावतसेरा निवासी 28 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र फकीर राम को गोमती पुल के समीप से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इधर, पुलिस नाबालिग का मेडिकल परीक्षण आदि भी करा रही है। टीम में उपनिरीक्षक निधि शर्मा, कांस्टेबल नरेंद्र गोस्वामी शामिल थे।