नाबालिग के अपहरण और जबरन शादी कराने मामले में 9 पर केस

रुडकी। सुल्तानपुर चौकी के गांव में एक परिवार के लोगों ने पड़ोस की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर अपने बेटे से जबरन उसकी शादी करा दी। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद कोतवाली की पुलिस नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। लक्सर कोतवाली की सुल्तानपुर चौकी से सटे गांव के व्यक्ति ने पिछले दिनों लक्सर एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव का एक परिवार पिछले काफी समय से उसे परेशान कर रहा है। दो साल पहले आरोपी परिवार के युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। इसका मुकदमा लक्सर कोतवाली में दर्ज कराया गया था। मुकदमे में सजा से बचने के लिए आरोपी परिवार के लोगों ने फरवरी 2020 में उसकी नाबालिग बेटी का घर से अपहरण कर लिया। इसके बाद उन्होंने कुछ दिन तक उसे सुल्तानपुर में एक महिला के घर में रखा। बाद में नाबालिग का आरोपी युवक के साथ जबरन निकाह पढ़वाकर उसे गांव में ले आए। प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि पीडि़त पक्ष ने मामले की शिकायत सुल्तानपुर चौकी के अलावा लक्सर कोतवाली व एसएसपी हरिद्वार से भी की, पर कार्रवाई नहीं हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश लक्सर पुलिस को दिए थे। एसएसआई नितेश शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सरफराज, लालू, गुलफराज, गुज्जर पुत्रगण इलियास, शाहरुख पुत्र काला, नवाब पुत्र अलीहसन, काला व लियाकत पुत्रगण शब्बीर और महिला टुन्नी पत्नी मकसूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना कराई जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version