शौक पूरा करने को छात्र ने चुराई कार

रुडकी। शौक पूरा करने के लिए छात्र ने कार चुराई थी। पुलिस ने आरोपी से चोरी की कार बरामद कर ली है। पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपी के पास कार की डुप्लीकेट चाबी थी। सिविल लाइंस कोतवाली को समून निवासी भारत नगर में तहरीर देकर बताया था कि तीन दिसंबर को वह अपनी सफेद रंग की कार लेकर एक समारोह में शरीक होने के लिए घर से निकले थे। कार को उन्होंने एक जगह पार्क किया था। वापस आने पर चार दिसंबर को कार मौके से गायब मिली थी। आसपास कार की काफी तलाश की गई थी। लेकिन कार के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने कार चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमे के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए थे। कुछ सीसीटीवी में कार जाती हुई दिखाई दी थी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि शाकिब निवासी भारत नगर को चोरी की कार समेत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कक्षा 12 का छात्र है और कार चलाने के शौक की वजह से चोरी की गई थी। कार को वर्ल्ड बैंक कॉलोनी के शिव मंदिर के पास पार्क की थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश साह, निरीक्षक खजान सिंह चौहान, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, विनोद चपराना, रामवीर और सुरेश मौजूद रहे।


Exit mobile version