शूटिंग में चैंपियन ने परिवार सहित जीते स्वर्ण पदक

रुड़की। खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन ने बीसवीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता है। इसी प्रतियोगिता में उनकी पत्नी और बेटे को भी स्वर्ण पदक मिला है। जबकि उनकी बड़ी बेटी ने रजत और छोटी ने कांस्य पदक जीता है।
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि हाल ही में देहरादून के जसपाल राणा स्टेडियम में बीसवीं राज्य शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में उन्होंने पत्नी, बेटे और बेटियों सहित प्रतिभाग किया था। दावा किया कि प्रतियोगिता में सटीक निशाना लगाकर उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है। खानपुर में तीन बार जिला पंचायत सदस्य रही उनकी पत्नी रानी देवयानी सिंह ने भी सही निशाना लगाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। बताया कि उनके बेटे कुंवर दिव्य प्रताप सिंह ने इसी प्रतियोगिता में भाग लेकर तीन स्वर्ण पदक पाए हैं। साथ ही उनकी बड़ी बेटी यशस्विनी ने इसी प्रतियोगिता में रजत पदक और छोटी बेटी धनश्री ने कांस्य पदक जीता है। पूर्व विधायक चैंपियन का कहना है देश में विलक्षण प्रतिभाएं मौजूद हैं। जरूरत उनकी योग्यता को पहचान कर उसे निखारने की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version