नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

कोटद्वार(आरएनएस)। नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही पुलिस ने नाबालिग अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 4 अप्रैल 2024 को यमकेश्वर निवासी व्यक्ति ने थाना यमकेश्वर में अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के 3 अप्रैल से घर से बिना बताए कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर यमकेश्वर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी। जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी 59 वर्षीय विजय कुमार पुत्र स्व. कृपा राम, ग्राम फेडवा, थाना यमकेश्वर, जनपद पौड़ी को देहरादून के भानियावाला से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उसके साथ ही नाबालिग अपहृता को भी बरामद कर लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि नाबालिग अपहृता को विजय कुमार बहला फुसला कर अपने भानियावाला स्थित किराए के मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। दर्ज मामले में पोक्सो ऐक्ट की धारा लगाने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!