नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी ट्यूशन टीचर को पुलिस ने 1 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। 26 फरवरी को रानीखेत निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका द्वारा अपने पिता के साथ कोतवाली रानीखेत आकर तहरीर दी कि एक व्यक्ति जिसका नाम रहमत अली है मुझे ट्यूशन पढ़ाता है। 25 फरवरी की शाम को ट्यूशन के बाद जब मैं उसकी गाड़ी में बैठकर घर को जा रही थी तो उसने गलत हरकत करने की कोशिश की। तहरीर के आधार पर कोतवाली रानीखेत में तत्काल धारा 354 भादंवि व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक रिंकी सिंह के सुपुर्द की गयी।
क्षेत्राधिकारी रानीखेत तिलक राम वर्मा द्वारा मामले की गंभीरता के देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियोग पंजीकृत होने के 01 घण्टे के अवधि में अभियुक्त रहमत अली (43 वर्ष) पुत्र सैयद अमजद अली निवासी मौहल्ला छत्ता बड़ा दरवाजा, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी- जैनोली, तहसील रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा को रानीखेत से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही वैधानिक की गई है।
यहाँ पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, महिला उपनिरीक्षक रिंकी सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, कोतवाली रानीखेत से शामिल रहे।


शेयर करें