नाबालिग बालिका को परिजनों को सौंपा

चम्पावत। हरियाणा से भाग कर बनबसा पहुंची एक नाबालिग बालिका को परिजनों को सौंपा गया। ये बालिका बगैर किसी को बताए घर से भाग गई थी। नाबालिग नेपाल जाने की फिराक में थी। उज्जवला पुनर्वास केंद्र संस्था के कोषाध्यक्ष जनक चंद ने बताया कि यमुनानगर, हरियाणा की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग बालिका नेपाली युवक के बहकावे में आकर नेपाल जाने के लिए बनबसा पहुंची थी। उन्होंने बताया कि संदेह होने पर चेक पोस्ट में तैनात एसएसबी जवानों ने बालिका से पूछताछ की। बाद में एसएसबी जवानों ने बालिका को उज्जवला पुनर्वास केंद्र संस्था को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों से संपर्क कर बालिका को उन्हें सौंप दिया गया। इस दौरान पुनर्वास संस्था की सरोज चंद, विनीता रजवार, चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रकाश चंद्र, मीरा रावत मौजूद रहीं।

error: Share this page as it is...!!!!