नाम वापसी पर टिका टिहरी पालिका का चुनावी गणित

नई टिहरी। निकाय चुनाव का बिगुल बजने के व नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चुनाव प्रचार में अभी भी तेजी नहीं आई है। गुरुवार को नाम वापसी की प्रक्रिया निपटने के बाद जहां चुनाव मैदान में डटे रहने वाले प्रत्याशियों की स्थिति साफ होगी, वहीं चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे। फिलहाल वही प्रत्याशी डोर टू डोर के साथ मुख्य चौराहों पर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। जो चुनाव मैदान में पूरी तरह डटे रहने का मन बना चुके हैं। नई टिहरी नगर पालिका की अध्यक्ष पद की सामान्य सीट पर फिलहाल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन करवाये हैं। इनमें भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी के अलावा सभी निर्दलीय हैं। जिससे स्पष्ट है कि इस बार अन्य राजनैतिक दल का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं होगा। नाम वापसी के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की की स्थिति साफ होगी। भाजपा-कांग्रेस के दो-दो बागियों ने नामांकन करवाया हुआ है। गुरुवार को बागियों को मनाने की भाजपा-कांग्रेस की करसत का भी पता चला जायेगा कि वह बागियों को मनाने में कितने सफल रहे हैं। असफल रहने पर बागी चुनावी समीकरणों को प्रभावित करने का काम करेंगे। बागियों के मैदान में रहने से निर्दलीय प्रत्याशियों को जहां लाभ मिलेगा, वहीं राष्ट्रीय दलों में गुटबाजी का माहौल भी देखने को मिलेगा।

शेयर करें..