नालों की सफाई में जुटा सिंचाई विभाग

नैनीताल। सिंचाई विभाग की ओर से इन दिनों नैनीझील के कैचमेंट क्षेत्र में स्थित नालियों की सफाई की जा रही है। मुख्य रूप से केचपिट व ग्रिल से बनाए अवरोधकों की भी सफाई की जा रही है। जिससे झील में गंदगी न जा सके।
विभाग द्वारा नैनीझील की धमनियां कहे जाने वाले नालों की सफाई का कार्य वर्षाकाल के बाद 15 अक्तूबर 2021 को पूर्ण कर लिया गया था। लेकिन 18 अक्तूबर व 19 अक्तूबर 2021को अतिव्रष्टि के कारण नैनीझील में गिरने वाले नालों में मलबा भर गया। इसे रोकने के लिए जगह-जगह बने केचपिट व लगाए गये ट्रांस्ट्रेक (लोहे की जाली के अवरोधक) में मलबा रुक गया। जिसकी सफाई का कार्य सिंचाई खण्ड नैनीताल द्वारा किया जा रहा है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह नालों से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए सहायक अभियंता डीडी सती से 917895617424 तथा अपर सहायक अभियंता नीरज तिवारी से 918194008787 पर शिकायत अथवा सूचना दे सकते हैं।


Exit mobile version