जोशीमठ के प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की
नैनीताल। होटल एसोसिएशन नैनीताल ने जोशीमठ के प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने आपदा के बाद बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने तथा पर्यटन कारोबारियों के लिए उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है। इस संबंध में डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया है। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट तथा महासचिव वेद प्रकाश साह पत्र में कहा कि जोशीमठ की अर्थव्यवस्था पूर्ण रूप से पर्यटन पर निर्भर थी। जहां सालभर देश-विदेश से पर्यटकों का आवागमन रहता था। पर्यटन से सरकार को भी करोड़ों का राजस्व मिलता है, लेकिन त्रासदी के बाद हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। लोग वेरोजगार एवं बेघर हो गए हैं। उन्होंने मांग की है, कि मानवीय आधार पर आंकलन कर होटलों व घरों का बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा दिया जाए। कहा जिन होटलों को नुकसान हुआ है, और जिन्हें तोड़ा जाना है, उन्हें चारधाम मार्ग में नि:शुल्क होटल निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाए। जिससे वह दोबारा अपने कारोबार को शुरू कर सकें। इससे एक ओर जहां पलायन रोका जाएगा वहीं दूसरी ओर रोजगार भी मिलेगा। कहा जोशीमठ के होटलों में जो कर्मचारी काम कर अपना परिवार चलाते हैं, उन्हें एक वर्ष के वेतन का भुगतान किया जाए। उन्होंने सरकार से इस संबंध में जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिए जाने की मांग की है।