नाले से मिला बीआरओ कर्मचारी का शव

रुड़की। बीआरओ कर्मचारी का शव पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के पास नाले से बरामद किया है। पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जानकारी जुटाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। सिविल लाइंस कोतवाली को बुधवार सुबह सूचना मिली कि रोडवेज बस अड्डे के पास नाले में एक शव पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को तलाशी में कुछ कागज और दस्तावेज मिले। शव की शिनाख्त कालूराम (36) निवासी रिया वाड़ी जाटो का वास नागौर राजस्थान के रूप में हुई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कालूराम सीमा सड़क सुरक्षा संगठन इंजीनियरिंग विंग का कर्मचारी है, जो फिलहाल जोशीमठ में कार्यरत था। घर जाने के लिए रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचा था। मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि राजस्थान निवासी 36 वर्षीय व्यक्ति का शव बस अड्ढे के पास से बरामद किया है। परिजनों को मामले की जानकारी दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। घटना का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।