नाले का निर्माण नहीं होने से गांव धनपुरा में हो रहा जलभराव

हरिद्वार(आरएनएस)। घिस्सुपुरा और धनपुरा में पानी की निकासी नाली का निर्माण नहीं होने से जलभराव की स्थिति बन रही है। ग्रामीणों ने नाले के निर्माण की मांग की है। धनपुरा और घिससुपुरा के ग्रामीण जलभराव से जूझ रहे हैं। पिछले कई साल से बरसात के दिनों में दोनों गांवों में भारी जलभराव हो रहा है। जलभराव होने के चलते ग्रामीणों के घरों में भी पानी घुस रहा है। इससे घर के अंदर रखा कीमती सामान भी खराब हो जाता है। इससे निजात दिलाने के लिए धनपुरा से पथरी फीडर जंगल तक नाले का निर्माण किया जाना जरूरी है। ग्रामीण सलीम अहमद, जाकिर, दिलशाद, रहमान, सुनील, भविर, तेलूराम, सुशील, दीपक, राम कुमार, सुनील, शमशाद, जीशान का कहना है कि नाले को लेकर कई बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन नाले का निर्माण आज तक नहीं हो पाया। बताया कि प्रधान की ओर से कई बार नाले का कार्य कराया गया, लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है।