मुनस्यारी पहुंची अस्कोट आराकोट यात्रा का भव्य स्वागत

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  धारचूला के पांगू से शुरू हुई पहाड़ की अस्कोट आराकोट यात्रा शुक्रवार को हिमनगरी पहुंची। प्रो. डॉ. शेखर पाठक के नेतृत्व में यहां पहुंचे दल का लोगों ने भव्य स्वागत किया। बाद में पीएमश्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में एक सभा हुई। यहां दल के सदस्यों ने छात्र-छात्राओं को यात्रा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी और अपने अनुभव साझा किए। शनिवार यानि आज यात्रा हरकोट, पातालथौड़ा, कालामुनी, गिरगांव, बिर्थी-भुर्तिंग, केठी होते हुए बला रवाना होगी। यहां प्रधानाचार्य हरीश नाथ, प्रवक्ता खीम सिंह रिंगवाल, यात्री दल के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार पूरन बिष्ट, गिरिजा पांडे, उमा भट्ट, प्रदीप पांडे, बसंती पाठक, पूरन बिष्ट, किशन राणा, चंदन डांगी, राकेश जोशी, हर्ष काफर, सीमा ह्यांकी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version