पेयजल स्रोत बचाने को किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। बुंगाछीना से रसैपाटा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान पेयजल स्रोत ध्वस्त होने पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पेयजल स्रोत के बचाव के लिए कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को मोड़ी के ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रधान ज्योति थापा ने कहा कि लोनिवि की ओर से बुंगाछीना से रसैपाटा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में बिना डंपिंग जोन बनाए मलबा बोल्डर को सड़क से नीचे डाला जा रहा है। मलबा डालने से जगह-जगह पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई है। लोगों को एक किमी दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। बताया कि लगातार मलबा आने से जलस्रोत के पास भू धंसाव व जल रिसाव हो रहा है। ग्रामीणों ने पेयजल स्रोत के बचाव के लिए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य गणेश कुमार, गोविंद राम, चंद्र राम, मनु देवी, हीरा देवी, राजेंद्र राम, पीतांबर भट्ट शामिल रहे।