एक किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार
ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने एक किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज किया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। गुरुवार देर शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ब्रह्मनंद मोड़ के पास एक युवक को चेकिंग के लिए रोका। उसके पास से चरस बरामद की गई। पुलिस ने चरस की कीमत एक लाख रुपये आंकी है। थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि आरोपी की पहचान डबल सिंह राणा पुत्र स्व. दर्शन सिंह राणा, निवासी मेड, तहसील बालगंगा, घनसाली, टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजा गया है। टीम में उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, हेड कांस्टेबल एसओजी योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, पंचम प्रकाश शामिल रहे।