आरटीओ कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से बढ़ी परेशानी
देहरादून(आरएनएस)। आरटीओ में शनिवार को मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के दो घंटे के कार्यबहिष्कार के कारण ड्राइविंग और वाहन से जुड़े कार्यों के लिए आए लोग परेशान रहे। घंटों तक काउंटरों के बाहर लाइन लगाकर खड़ा रहना पड़ा। कुछ लोग ऐसे भी थे, जिनको काम करवाने के लिए चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा। परिवहन विभाग के मिनिस्ट्रीयल और प्रवर्तन कर्मचारी चारधाम यात्रा ड्यूटी के दौरान सस्पेंड किए गए चार कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को कर्मचारियों ने प्रदेश भर में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। जिस कारण वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित काम के लिए आए लोगों को परेशान होना पड़ा। सुबह से ही लोग आरटीओ पहुंचने लगे थे। लेकिन काउंटरों पर उनको कर्मचारी नहीं मिले। बारिश के बीच ई लॉबी, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, चालान निस्तारण समेत काउंटरों पर लोगों की लाइन बढ़ती गई। दोपहर 12 बजे कार्य बहिष्कार खत्म हुआ तो काम शुरू हुआ। लेकिन इसके बाद भी दो घंटे तक काउंटरों पर लाइन दिखी। प्रेमनगर से आए विरेंद्र ने बताया कि उनको लर्निंग लाइसेंस बनाना था, सुबह दस बजे आए, लेकिन काम दोपहर बाद दो बजे तक हो पाया।