मुख्य वन संरक्षक ने शारदा रेंज का किया निरीक्षण

चम्पावत। टनकपुर में गुरुवार देर शाम मुख्य वन संरक्षक कुमांऊ पीके पात्रा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शारदा रेंज के उत्तरी गुलियापानी चेला कम्पाट 4बी के 22 हेक्टेयर क्षेत्र में किए गए पौधारोपण का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही बस्तिया में निर्मित मॉडल फायर का भी निरीक्षण किया। शारदा रेंजर महेश सिंह बिष्ट ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक पात्रा ने बीते दिनों गुलियापानी चेला में लगाए गए जामुन, खैर, शीशम, आँवला, हरड़, बकैन, बहेड़ आदि पौधों संरक्षण की जानकारी ली। इसके अलावा चम्पावत वन प्रभाग की ओर से निर्मित बस्तिया में मॉडल फायर क्रू स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ बाबू लाल, चम्पावत वन प्रभाग के डीएफओ रमेश चंद्र कांडपाल, एसडीओ नेहा चौधरी, बूम रेंजर गुलजार हुसैन, वन दरोगा महेश अधिकारी आदि रहे।


शेयर करें