मुकेश अंबानी ने बदरी-केदार धाम पहुंचाया बेटे की शादी का कार्ड

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ पर अटूट आस्था रखने वाले देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अम्बानी ने अपने बेटे अनंत अम्बानी के विवाह का निमंत्रण दोनों धामों को पहुंचाया है। भगवान बाबा केदार और बदरी विशाल को निमंत्रण देते हुए अम्बानी ने इस शुभ मुहूर्त पर आशीर्वाद मांगा है। बता दें कि इसी माह मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी का विवाह होना है। इसी को लेकर मुकेश अम्बानी ने भगवान केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में निमंत्रण भेजते हुए आशीर्वाद लिया है। चारधाम यात्रा सलाहकार एवं बीकेटीसी के पूर्व सीईओ बीडी सिंह द्वारा बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल को दिया निमंत्रण रावल के हाथों सौंपा। जबकि केदारनाथ के लिए तीर्थपुरोहित भरत कुर्माचली के हाथों निमंत्रण केदारनाथ धाम पहुंचाया गया जहां केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग द्वारा बाबा केदार के निमंत्रण स्वीकार किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!