मृतका के परिजनों को सौंपा दो लाख रुपये का बीमा चेक

बागेश्वर(आरएनएस)।  ग्रामीण बैंक हरसीला ने ततैयों के हमले में मृतका हेमा देवी के परिजनों को दो लाख रुपए का चेक सौंपा। मृतका ने बैंक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 रुपए सालाना का बीमा करावाया था। बैसानी निवासी हेमा देवी की बीते दिनों ततैयों के हमले में मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद परिजनों के सामने आर्थिक संकट आ गया था। मृतका हेमा देवी ने एक साल पहले ग्रामीण बैंक में 20 रूपए सालाना प्रीमीयम से सुरक्षा बीमा कराया था। जिसकी सूचना उनके पति रवींद्र गढि़या ने बैंक को दी। शाखा प्रबंधक सोनू चंद्र जोशी ने क्लेम की प्रक्रिया शुरू की। जिसके बाद बैंक की ओर से लाभार्थी के पति को दो लाख् रुपए की बीमा राशि का चेक दिया। इस मौके पर कैशियर मनोज पांडेय, अर्जुन कोरंगा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!