मृतक आश्रितों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड परिवहन निगम मृतक आश्रित संघर्ष समिति के बैनर तले मृतक आश्रितों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने शीघ्र ही सरकार से अनुकंपा के आधार पर रोडवेज में नियुक्ति देने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। मंगलवार को एकता विहार स्थित धरना स्थल पर हुई सभा में राज्य निगम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुसाईं ने कहा कि रोडवेज के मृतक आश्रितों की अनदेखी की जा रही है। सभी विभागों में मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जा रही है, लेकिन रोडवेज में 2016 से नियुक्ति पर रोक है। मृतक आश्रित नौकरी के दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। उन्होंने शीघ्र ही आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है। धरने पर विकास कुमार, आशीष सिंह, हरिओम सिंह, तुषार, रजत कुमार, मोहित सेठी, अखिलेश जोशी, प्रयाग सिंह, अमरीश कुमार, वंश शर्मा, नामांशु देव, शुभम कारी, विपिन गंगवार, वैशाली बिष्ट, अंकिल उनियाल, मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।