मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग

देहरादून। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है। परिषद ने इसके लिए वित्त सचिव को पत्र लिखा है। प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत और महामंत्री दिनेश पंत ने पत्र में कहा कि परिवहन निगम निदेशक मंडल की 32वीं बोर्ड बैठक में 21 अक्तूबर 2022 को ड्राइवर-कंडक्टर के पदों पर मृतक आश्रितों को नियमित नियुक्ति देने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। लेकिन प्रस्ताव वित्त विभाग में लंबित पड़ा हुआ है। जिस कारण मृतक आश्रितों को नियुक्ति नहीं मिल पा रही है, आश्रित नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वहीं, ड्राइवर-कंडक्टरों की कमी के कारण परिवहन निगम को भी राजस्व की हानि हो रही है। परिषद ने शीघ्र ही प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है। वहीं, परिषद ने प्रबंधक निदेशक रोहित मीणा को भी पत्र लिखा है। इसमें एमएसीपीएस योजना के तहत पूर्व भांति ग्रेड पे 2400 रुपये अनुमन्य करने की मांग की गई।