एमपीएल पर कमाए पुलिस कर्मी ने 5 लाख रूपये

नैनीताल। टीवी और मोबाइल पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आपने एमपीएल को प्रमोट करते हुए जरूर देखा होगा। इन दिनों एमपीएल के माध्यम से खेल के साथ रुपये कमाने को लेकर युवाओं समेत सभी लोगों में होड़ लगी है। नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल मोहन सिंह रावत ने भी आईपीएल मैच के दौरान एमपीएल पर ड्रीम टीम बनाकर पांच लाख रुपये कमाए हैं। बातचीत में पुलिस कर्मी मोहन ने बताया कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का खासा शौक था। वह एक कुशल क्रिकेट खिलाड़ी भी रहे हैं। इन दिनों खेल के साथ पैसे कमाने को लेकर शुरू किए गए एमपीएल पर उन्होंने भी खेलना शुरू किया। कुछ ही समय में उन्होंने एमपीएल पर ड्रीम टीम बनाई और पांच लाख की धनराशि अपने नाम कर दी। उन्होंने बताया कि उनकी टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा। इसके आधार पर उन्हें उत्कृष्ट अंक हासिल हुए। घोषित परिणामों के आधार पर मात्र आठ अंकों की यदि बढ़ोतरी होती तो उन्हें एक करोड़ की धनराशि मिल सकती थी।

अल्मोड़ा नगर में भी हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया वाहन लेने हेतु हीरो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध


Exit mobile version