29/08/2020
अल्मोड़ा नगर में भी हीरो मोटोकॉर्प का दोपहिया वाहन लेने हेतु हीरो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध

अल्मोड़ा। अगर आप अल्मोड़ा में रहते हैं और हीरो कंपनी का दोपहिया वाहन स्कूटी, मोटरसाइकिल लेने की सोच रहे हैं तो हीरो फाइनेंस की तरफ से वाहन लेने हेतु ऋण की सुविधा अब उपलब्ध है वो भी कुछ जरूरी दस्तावेजों के साथ। हीरो फाइनेंस की तरफ से 10.5% की ब्याज दर से शुरू यह फाइनेंस की आकर्षक सुविधा दी जा रही है। यह सुविधा हीरो मोटोकॉर्प के दो पहिया वाहनों के लिए है। सुविधा का लाभ लेने के लिए अल्मोड़ा में लक्ष्मेश्वर बायपास स्थित हीरो मोटोकॉर्प तिवारी मोटर्स के शोरूम पर जा सकते हैं अथवा 9758525412, 9899923225 पर सम्पर्क कर सकते हैं।