युवती से मोबाइल फोन झपटा, आरोपी फरार

हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल क्षेत्र में सरेराह एक युवतती से मोबाइल फोन झपटकर मोटरसाइकिल सवार दो युवक फरार हो गए। पीड़िता ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र के सर्वप्रिय विहार कालोनी निवासी आरती गहलोत पुत्री नरेंद्र गहलोत रोजाना की तरह शनिवार को अपने ऑफिस जाने के लिए निकली थी। पंजाब सिंध क्षेत्र पहुंचते ही पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसे धक्का देकर मोबाइल फोन झपट लिया। उसके बाद युवक फरार होने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आस पास के क्षेत्र में युवकों को तलाश किया लेकिन उनका अता पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों को जल्द दबोच लिया जाएगा। घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।