मोटर मार्ग निर्माण को करायत का अनशन चौथे दिन भी रहा जारी
बागेश्वर। पालड़ीछीना-जैन करास-कनगाड़छीना मोटर मार्ग का निर्माण कार्य की मांग को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र फतेह सिंह करायत का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। आंदोलन को ग्रामीणों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन दिया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक मार्ग निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता उनका आंदोलन समाप्त नहीं होगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महेंद्र सिंह करायत के नाम पर बन रही 12 किमी लंबी सडक़ का जैन करास से कनगाड़छीना तक पांच किमी का निर्माण अधर में लटका है। सडक़ नहीं होने का दंश ग्रामीण लंबे समय से झेल रहे हैं। बीमार तथा प्रसव पीडि़ता को लाने में ग्रामीणा खासे परेशान रहते हैं। गांव में युवाओं की संख्या भी लगातार कम होते जा रही है। इस कारण परेशानी और बढ़ गई है। आंदोलनकारी फतेह सिंह ने कहा कि जब तक उनकी मांग धरातल पर नहीं उतरेगी वह पीछे नहीं हटेंगे। इधर महिलाओं ने आंदोलन स्थल पर पहुंचकर करायत को अपना समर्थन दिया। उनका कहना है कि सडक़ नहीं होने का दंश सबसे अधिक गर्भवती महिलाएं की झेलती हैं। कई बाद मांग करने के बाद भी सडक़ नहीं बन रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी आंदोलन स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।