मॉर्निंग वाक कर रहे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
विकासनगर। हरबर्टपुर-देहरादून हाईवे पर शुक्रवार तड़के मॉर्निंग वाक के दौरान सड़क पार करते समय एक कार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बुजुर्ग को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे विश्वनाथ पांडेय (72) वर्ष पुत्र देशबंधु पांडेय, निवासी देहरादून रोड हरबर्टपुर मॉर्निंग वाक कर रहे थे। इस दौरान वे सड़क पार कर रहे थे। तभी विकासनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। जिससे विश्वनाथ पांडेय को गंभीर चोटें आयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बुजुर्ग को लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर लेहमन अस्पताल से बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर वैभव गुप्ता ने बताया कि बुजुर्ग खतरे से बाहर हैं जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया कि कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घायल की ओर से तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।