25/05/2024
मोरी में खुरपका रोग की चपेट में मवेशी
उत्तरकाशी(आरएनएस)। मोरी के लिवाड़ी गांव में मवेशी खुरपका रोग की चपेट में हैं। ग्रामीणों ने शुक्रवार को पशु चिकित्सा विभाग से मवेशियों की जांच की मांग की। लिवाडी गांव के ग्रामीण गंगा सिंह रावत, चन्द्र सिंह रावत, जयचन्द सिंह, सत्य वान, प्रमोद रावत ने शुक्रवार को बताया कि मसूरी की जंगलों से भेड़ बकरियां घर पहुंची हैं। जिन में घर पहुंचते ही खुरपक्का रोग फैल गया है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पशु डाक्टरों की टीम की गांव भेजने की मांग की, जिससे बीमारी पर काबू पाया जा सके। पशु चिकित्सा अधिकारी नैटवाड़ विशन सिंह राणा ने बताया कि टीम गठित कर जल्द से जल्द लिवाड़ी गांव भेजने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे मविशियों में फैला हुआ खुरपका रोग पर नियंत्रण किया जा सके।