मोदी की रैली में सियासी ताकत दिखाएगी भाजपा

देहरादून। चार दिसंबर को होने वाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा अपनी सियासी ताकत दिखाएगी। महानगर से रैली में 50 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी बूथों पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। रविवार को महानगर कार्यालय में रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की मौजदूगी में बैठक हुई। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी दून आ रहे हैं और यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी करनी होगी। उन्होंने सभी बूथ प्रभारियों से बूथ स्तर पर बैठक करने को कहा है। उन्होंने सभी 923 बूथ प्रभारियों को दो दिन के भीतर बैठकें करने को कहा है। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक हरबंस कपूर, राजपुर रोड विधायक खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन, प्रवक्ता विनय गोयल, आदित्य चौहान, डॉ. आदित्य कुमार, केके सिंघल, हरीश डोरा, रतन सिंह चौहान, भगवत प्रसाद मकवाना, इतवार सिंह रमोला, डॉ. उदय सिंह पुंडीर, श्याम सुंदर चौहान, संजय सिंघल, सुनील शर्मा, विनोद शर्मा, तृप्ता जाटव, रोहित चौहान, सौरभ कपूर आदि मौजूद रहे।