मॉकड्रिल कर बताए आग बुझाने के तरीके बताए
विकासनगर। अग्निशमन विभाग की ओर से औद्योगिक इकाइयों में मॉकड्रिल कर आग बुझाने के तरीके बताए गए। इस दौरान औद्यागिक इकाई प्रबंधन को बताया गया कि अग्निशमन विभाग का नंबर जरूर रखें, जिससे किसी भी प्रकार का हादसा होने पर त्वरित सहायता मुहैया कराई जा सके। शुक्रवार को मॉकड्रिल के दौरान अग्निशमन विभाग कर्मियों की ओर से पहले आग लगाई गई, फिर उस पर काबू पाने के तरीके बताए गए। टीम ने गीले कपड़े, अग्निशामक सिलेंडर और पानी की बौछार से आग बुझाने के तरीके समझाए। एक मंजिला छत पर लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी का प्रयोग कर बताया गया। अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र गौतम ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में आग लगने का खतरा बना रहता है। ऐसे में प्रबंधन और अन्य कर्मियों को आग पर काबू पाने के प्राथमिक उपाय की जानकारी होना जरूरी है। इस दौरान संजय गुसाई, हेमंत, कृति, जोगिंदर, संजीव, भोले आदि मौजूद रहे।