14/05/2024
मोबाइल फोन शॉप में हुई चोरी का आरोपी दबोचा
हरिद्वार(आरएनएस)। चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में मोबाइल फोन की दुकान से चोरी के एक आरोप को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि जमालपुर कलां निवासी मोबाइल फोन की दुकान के मालिक मयंक लाल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया कि मॉडल कालोनी में उनकी मोबाइल की दुकान के ताले चटकाकर फोन चोरी कर लिए गए थे। बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी का चेहरा कैद हुआ था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस जुट गई थी। बताया कि पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को गंगनहर पटरी से दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से आठ मोबाइल फोन बरामद हुए।