मोबाइल नंबर बदल कर डॉक्टर के खाते से उड़ाए 98 हजार रुपये

काशीपुर। साइबर ठग ने डॉक्टर के खाते में मोबाइल नंबर बदल कर 98 हजार 635 रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर रोड सरकारी अस्पताल के पास निवासी डॉ. यशपाल सिंह रावत ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उनका रामनगर रोड स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया में एक बचत खाता है। 15 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कुलदीप नाम बताते हुए खुद को ट्रेजरी से बताया। इसके बाद उनके खाते से मोबाइल नंबर बदल दिया और ओटीपी पूछकर खाते से 98,635 रुपये का ट्रांजेक्शन कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फोनकर्ता कुलदीप के खिलाफ नामजद धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।