मोबाइल चोरी मामले में नेपाली युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। मोबाइल चोरी के मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है। धारानौला क्षेत्र में किराये पर रह रहे महात्तम साह निवासी चम्पारण बिहार ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि 08 अगस्त व 09 अगस्त की मध्य रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा उसका व उसके साथी कृष्ण कुमार का मोबाइल फ़ोन चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-380 के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना का खुलासा व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से 10 अगस्त को एफआईआर पंजीकृत होने के 04 घण्टों के भीतर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त कल बहादुर को शनि मंदिर गोपालधारा, अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी के दोनों मोबाईल फोन बरामद कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक कार्यवाही की गई है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार ने बताया कि कल बहादुर को मकान मालिक द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रखा हुआ था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिक का पुलिस एक्ट के तहत 05 हजार रुपये का चालान किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी के साथ हैड कांस्टेबल आनंद नबियाल और कांस्टेबल हिमांशु शामिल रहे।


Exit mobile version