मिनी थ्रेसर पहाड़ी क्षेत्र के लिए उपयोगी होगा: कृषि मंत्री

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ऋषिकेश के कृषि विज्ञानी अभियंता राजेंद्र प्रसाद सेमवाल की ओर से निर्मित मिनी थ्रेसर (गेहूं मंडाई मशीन) का लोकार्पण किया। जोशी ने कहा कि यह मिनी थ्रेसर पर्वतीय क्षेत्र के किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बुधवार को ऋषिकेश के एक वेडिंग प्वाइंट में पर्वतीय लोक विकास समिति एवं अथर्व एग्रोटेक इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए मंत्री गणेश जोशी ने मिनी थ्रेसर बनाने पर अभियंता सेमवाल की पीठ थपथपाई। कहा कि यह कृषि यंत्र पहाड़ के लिए बहुत उपयोगी होगा। मौके पर मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, गढ़वाल महासभा अध्यक्ष राजे नेगी, सूर्य प्रकाश सेमवाल, भाजपा नेता कैलाश पंत, ज्योति सजवाण, फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा,राजेंद्र रावत, समाजसेवी कुसुम जोशी, वीरेंद्र जोशी, वीरेंद्र दत्त सेमवाल, देवीप्रसाद सेमवाल, कैप्टन गोविंद रावत, धूम सिंह रावत, सुनील नेगी, मानवेन्द्र कंडारी, लक्ष्मण चौहान, उत्तम असवाल, राजेश यादव, हंसराज बडोनी, सुनील थपलियाल, सोनी कोठियाल, कपूर सिंह भंडारी, एनडी थपलियाल,कमलनयन सेमल्टी,आत्माराम व्यास, शिवशरण थपलियाल,आशुतोष नेगी, गंगा चौहान आदि मौजूद रहे।


शेयर करें