मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सांसद अजय टम्टा ने ग्राम पंचायत कयाला से एकत्र की माटी

अल्मोड़ा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के लिए बलिदान देने वाले जांबाज़ सेनानियों की याद में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत घरघर से पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित कर दिल्ली में अमृत वाटिका निर्मित की जाएगी। इसी क्रम में आज अपनी संसदीय क्षेत्र के हवालबाग विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कयाला में सांसद अजय टम्टा ने माटी एकत्रित की। पंच प्रण की शपथ दिलाई, सेना में रहकर देश सेवा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले ग्राम सभा के तीन वीर सैनिकों को याद किया और उनके परिजनों को सम्मानित कर उक्त स्थान पर पौधारोपण कर अमृत वाटिका निर्माण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा के साथ भाजपा जिला मंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द साही, प्रधान प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह रौतेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य भुवन, जोगा डांगी, विपिन पाठक, रमेश तिवारी, पप्पू नेगी, राजेंद्र भंडारी, भागवत सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!