मेरठ के युवक की मौत के मामले में होटल मालिक नामजद

हरिद्वार(आरएनएस)। श्रवणनाथ नगर के एक होटल में मेरठ के युवक की आत्महत्या के मामले में परिजन ने होटल प्रबंधन पर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाया है। तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। श्रवणनाथ नगर के जाहन्वी होटल में शुक्रवार को मेरठ के कसेरू बक्सर निवासी सुशील कुमार के बीस वर्षीय पुत्र प्रियांशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। होटल प्रबंधक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो घटना का पता चला। पुलिस ने परिजनों के पहुंचने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।


Exit mobile version