सिडकुल कर्मी की तबीयत बिगड़ने से मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)।   सिडकुल की एक कंपनी के वरिष्ठ अधीक्षक की रविवार तड़के तबीयत बिगड़ गई। सहकर्मी उन्हें उप जिला चिकित्सालय लाए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिडकुल चौकी इंचार्ज दीपक कौशिक ने बताया कि रविवार तड़के करीब चार बजे पीईएस इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के वरिष्ठ अधीक्षक 53 वर्षीय जम्पानी विश्वेश्वराव पुत्र जम्पानी पापा राव की अपने आवास पर तबीयत बिगड़ गई। सहकर्मी सूचना मिलने पर उन्हें उप जिला चिकित्सालय लाए। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जम्पानी विश्वेश्वराव गन्नावर, आंध्र प्रदेश के निवासी थे। उनके निधन की सूचना कंपनी की ओर से परिजनों को दी गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सिडकुल चौकी इंचार्ज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा।


Exit mobile version