रंजिश में पड़ोसी पर पिस्टल से फायर

रुड़की।  रंजिश में बाइक सवार ने पड़ोसी पर पिस्टल से फायर कर दिया गया। हालांकि फायर में पीड़ित इसी तरह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने तहरीर पर बाइक सवारों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली को सुरेंद्र कुमार निवासी मकान नंबर.175 चावमंडी ने तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल पूर्व कूड़ा डालने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था। तभी से पड़ोसी रंजीश रखता आ रहा है। रविवार को सुरेंद्र शाम के वक्त चौहान डेरी के पास कुछ सामान लेने गए थे। इस बीच पड़ोसी अपने दोनों के साथ बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। रास्ते में रोककर गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी।

आरोप है कि इस बीच पड़ोसी ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। शोर-शराबा होने पर कई लोग मौके पर आए। उन्होंने बाइक सवार को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह फरार हो गए। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर संजय निवासी चावमंडी और उसके दो साथियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version