मेडिकल स्टोर स्वामी ने लगाई फांसी

रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी स्थित मेडिकल स्टोर स्वामी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को शव को फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आदर्श कॉलोनी निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी जयंत पटेल का अपने घर में मेडिकल स्टोर है। रविवार को वह मेडिकल स्टोर खोलने नहीं पहुंचा। इस पर परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटका था। आनन-फानन में परिजनों ने जयंत को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के असल कारणों का पता चल सकेगा।