मेडिकल नर्स की नौकरी लगाने का झांसा देकर 2.36 लाख ठगे
देहरादून। मेडिकल विभाग में नर्स की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 2.36 लाख रुपये ठग लिए गए। आरोपी महिला ने खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताकर पांच लाख रुपये में डील की। नौकरी के लिए पीड़ित ने 2.36 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। इसके बाद नौकरी नहीं मिली तो मुकदमा दर्ज कराया।
इमरान खान निवासी अजबपुर कला ने डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी। कहा कि उनकी मुलाकात गीता रौतेला नाम की महिला हुई। उसने खुद को मुख्यमंत्री का करीबी बताते हुए कहा कि मेडिकल नर्स के पद पर सरकारी नौकरी चाहिए तो वह लगवा सकती है। पीड़ित ने झांसे में आकर हां कर दिया। नौकरी के लिए पांच लाख रुपये में डील तय हुई। पीड़ित ने 2.36 लाख रुपये एडवांस भुगतान कर दिया। इसके बाद भी नौकरी नहीं मिली। पीड़ित का कहना है कि महिला दिल्ली की रहने वाली है। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि इमरान की तहरीर पर गीता गैरोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।